WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब कोई अनजान चाहकर भी नहीं देख पाएगा आपका लास्ट सीन

Whatsapp Update: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस मुहैया कराने के लिए नए फीचर्स व अपडेट पेश करता रहता है. वहीं काफी समय से चर्चा थी कि कंपनी जल्द ही एक ऐसा फीचर (Whatsapp New Features) लेकर आने वाली है जिसके बाद कोई भी (Upcoming Features of Whatsapp) आपकी जासूसी नहीं कर पाएगा. यानि कोई चा​हकर भी आपका लास्ट सीन चेक नहीं कर पाएगा.  (Whatsapp Last Seen) अब यूजर्स को इंतजार खत्म हो गया है (Social Media) क्योंकि कंपनी ने नया प्राइवेसी फीचर जारी कर दिया है. जिसके बाद कोई भी आपके ऑनलाइन स्टेटस को ट्रैक नहीं कर पाएगा. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में डिटेल से. WhatsApp ने नया फीचर पेश किया है जिसके स्टॉकर यूजर की जासूसी नहीं कर पाएंगे. इसका मतलब है कि यदि कोई आपका लास्ट सीन देखना चाहता है तो वह नहीं देख पाएगा. अक्सर इसके लिए कुछ स्टॉकर्स थर्ड पार्टी ऐप का भी उपयोग करते हैं ताकि वह यूजर पर नजर रख सकें. इससे यूजर की प्राइवेसी का खतरा बना रहता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि WhatsApp ने अपने यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नया फीचर पेश किया है. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इंस्टैंट मैसजिंग ऐप WhatsApp ने जासूसी को रोकने के लिए एक नया फीचर इंटीग्रेट किया है. जिसके बाद कोई भी आपकी मर्जी के बिना आपको लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे. बता दें कि गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं जिनका उपयोग कर स्टॉकर्स ऑनलाइन स्टेटस टाइम और लास्ट सीन को देख सकते हैं. लेकिन नया फीचर आने के बाद ऑनलाइन स्टॉकर्स से छुटकारा मिलेगा और यूजर की प्राइवेसी को कोई नुकसान नहीं होगा. इस फीचर को खासतौर पर यूजर की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ही पेश किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *