क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जालंधर के पॉश इलाके छोटी बारादरी स्थित अपने घर में मां अवतार कौर का आशीर्वाद लेने के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। भज्जी ने यह घोषणा दोपहर में इंटरनेट मीडिया पर की। क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। भज्जी के तमाम चाहने वालों ने कई कमेंट किए और बहुत सारे सवाल भी पूछे। टर्बनेटर के नाम से विख्यात हरभजन सिंह उर्फ भज्जी ने 23 साल भारतीय क्रिकेट को दिए और गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी में भी जौहर दिखाए। हरभजन सिंह ने संन्यास लेने से पहले ही फिल्मी दुनिया में अपने करियर की संभानाएं तलाश ली हैं। उन्हें तमिल फिल्मों से अच्छा ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने कुछ पंजाबी गीतों की एलबम में अभिनय करने की तैयारी कर रखी है। भज्जी ने अब तक पांच हिंदी, पंजाबी और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें मुझसे शादी करोगी, भज्जी इन प्रॉब्लम, सेकेंड हैंड हसबैंड, डिकोलूना व फ्रेंडशिप शामिल हैं।