-देश के तमाम दिग्गजों ने किया नमन
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 97वीं जयंती है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था. 2014 से वाजपेयी जी की जयंती को हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है.वर्तमान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे, दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री एक वाक्पटु वक्ता और विपुल लेखक थे, और अपनी कविताओं के लिए जाने जाते हैं, जिनमें से अधिकांश उन्होंने हिंदी में लिखी हैं. वाजपेयी, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बाद में आरएसएस से जुड़े जनसंघ के सक्रिय सदस्य थे. उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाला, जिसमें विदेश मामलों के सभी महत्वपूर्ण मंत्री भी शामिल थे. अटल जी की 97वीं जयंती के अवसर पर उन्हें देश के तमा बड़े नेताओं ने उनकी जयंती पर उन्हें नमन करते हुए याद किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा है कि मां भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी.