आज जारी हो सकती है भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है, शुक्रवार को नामांकन का सिलसिला भी शुरू हो गया, भाजपा की पहली सूची (BJP First Candidate list) आज जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. शुक्रवार को मकरसक्रांति के मौके पर इस सूची का इंतजार होता रहा है. पार्टी के कुछ सीनियर नेताओं का मानना है कि यदि आज भी उम्मीदवारों के नामों (BJP First Candidate list) का ऐलान नहीं हुआ तो रविवार को ऐसा किया जा सकता है. बताते चलें कि गुरुवार को अपनी पहली बैठक में, भाजपा सीईसी ने उत्तर प्रदेश की उन 172 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया, जहां पहले तीन चरणों में मतदान होगा.वहीं दूसरी तरफ गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) अगले सप्ताह दूसरी बार बैठक करेगी. अगली बैठक 18 जनवरी को प्रस्तावित है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होकर फरवरी-मार्च में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं। इसके अलावा मणिपुर में भी दो चरणों – 27 फरवरी और 3 मार्च – को चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *