टूटा आठ महीने का रिकॉर्ड, एक ही दिन में आ गए 3.17 लाख मरीज, 491 लोगों की मौत

कोरोना की तीसरी लहर जितनी खतरनाक हो रही है उससे अधिक संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में  3 लाख, 17 हजार, 352 (3,17,532) नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 35 हजार अधिक हैं। इसी के साथ पिछले आठ महीने का रिकॉर्ड भी टूट गया। बता दें कि इससे पहले पिछले साल जून में तीन लाख से अधिक मामले सामने आए थे। वहीं बीते 24 घंटे में 491 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 19 लाख से अधिक लोग (19,24,051 ) संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान दो लाख, 23 हजार, 990(2,23,990) लोग स्वस्थ भी हुए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 16.14 फीसदी हो गई है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 फीसदी है।

ओमिक्रॉन के मामले 9000 के पार
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron Cases In india) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 9,287 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में लगभग 4 फीसदी फीसदी की वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *