पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट आज देहरादून में, करेंगे डोर-टू-डोर प्रचार

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट सोमवार को देहरादून शहर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे। इसके अलावा पायलट भाजपा सरकार में महंगाई पर भी एक पत्रिका का विमोचन करेंगे।

मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि प्रियका गांधी दो फरवरी को कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र को वर्चुअल रूप से जारी करेंगी। इस कार्यक्रम का सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में डिजीटल रैली के माध्यम से कोरोना प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए लाइव प्रसारण किया जाएगा।

दो फरवरी को टूटेगा सूखा, वर्चुअल रैली करेंगी प्रियंका 
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही कांग्रेस का सूखा दो फरवरी को पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी तोड़ने जा रही हैं। प्रियंका वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी। पार्टी नेताओं का कहना है कि एक फरवरी के बाद यदि निर्वाचन आयोग की ओर से खुली रैलियों की छूट मिली तो प्रदेशभर में रैलियां आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *