सरकार बनीं तो उत्तराखंड में ड्रोन से पहुंचाएंगे दवाएं : हरीश रावत

पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर उत्तराखंड की जनता को महंगाई, बेरोजगारी और पलायन से निजात दिलाने की बात कही। प्रियंका गांधी द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र के बिंदुओं को आधार बताते हुए रावत ने कहा कि पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कांग्रेस काम करेगी। उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर घर तक ड्रोन की मदद से दवाएं और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी।

हल्द्वानी स्थित कांग्रेस कार्यालय (स्वराज आश्रम) में आयोजित प्रेसवार्ता में हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर चार लाख नए रोजगार दिए जाएंगे। रसोई गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में मिलेगा। पर्यटन प्रदेश में कोरोना काल में पर्यटन लड़खड़ा गया था, इसे प्रमुख व्यवसाय बनाने के लिए बेहतर गतिविधियां संचालित की जाएंगी। अलग से पर्यटन पुलिस बनाई जाएगी, जो कि पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार महिलाओं को सम्मान देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। नौकरियों और पुलिस में 40 फीसदी महिलाओं की तैनाती की जाएगी और सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर करीब पांच लाख परिवारों को हर साल 40 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। आशा और आगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय डेढ़ गुना किया जाएगा। रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए दूरस्थ इलाकों में ड्रोन के जरिए दवाएं पहुंचाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *