-भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में: PM Modi
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत करने जा रही हैं. तीन मुकाबलों की शृंखला का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया यहां 1000वां वनडे मैच खेलने उतरेगी, जो बेहद खास होगा. कोरोना की मार झेल रही टीम इंडिया को वनडे सीरीज में बड़े बदलाव करने पड़े हैं. कप्तान रोहित शर्मा सलामी जोड़ी के तौर पर ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करेंगे.
पहले वनडे के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, ईशान किशन, शाहरुख खान.
वेस्टइंडीज की वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एन बोनेर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर.
भारत की जीत से गदगद PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की रिकॉर्ड में इजाफा करने वाली पांचवीं विश्व कप खिताबी जीत की सराहना करते हुए कहा कि शीर्ष स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.