हल्द्वानी। बर्फबारी की वजह से बंद पहाड़ी क्षेत्रों के रास्ते शनिवार को भी नहीं खुल पाए। इस वजह से रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित रहा। हल्द्वानी बस स्टेशन पर नैनीताल जाने वालों की भारी भीड़ होने के बावजूद एक भी बस रवाना नहीं हो पाई। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रोडवेज हल्द्वानी स्टेशन प्रभारी इंदिरा भट्ट ने बताया कि पिथौरागढ़, नैनीताल, बबियाड, गंगोलीहाट, जौरासी रूट की 8 बसें रद की गईं। जबकि 6 बसें नैनीताल सहित अन्य स्थानों पर फंसीं रही। वहीं काठगोदाम डिपो के स्टेशन प्रभारी डीएन जोशी ने बताया कि नैनीताल, धरमघर, कौसानी, देवाल, बांसबगड़ रूट की 12 बसों को रद किया गया। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक नैनीताल के लिए यात्रियों का दबाव देखते हुए प्रशासन से सूचना मांगी थी, लेकिन रूट साफ न होने की वजह से अनुमति न मिलने के चलते बसें रद की गईं।