केएफसी पाकिस्तान के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कश्मीर को लेकर पोस्ट की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर अब कंपनी माफी मांग रही है। केएफसी के अलावा अब डोमिनोज ने भी ट्विटर पर सफाई दी है। बता दें कि डोमिनोज पाकिस्तान का भी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें वह कश्मीरियों के साथ खड़े रहने और अलग राष्ट्र बनाने की बात कर रहा था। यह पोस्ट 5 फरवरी को किया गया था और इसी दिन पाकिस्तान में कश्मीर एकजुटता दिवस के रूप में बनाया जाता है।
डोमिनोज ने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी लेकिन इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तैरने लगा। ट्विटर पर #BoycottDominos ट्रेंड होने लगा। डोमिनोज पाकिस्तान ने लिखा था, ‘कश्मीरियों के समर्थन में हमारा देश एक है, यह जल्द अलग राष्ट्र बने। चलो हम कश्मीरियों के लिए खड़े हों।’ इस पोस्ट को लेकर डोमिनोज इंडिया ने ट्विटर पर सफाई पेश की और कहा कि यही देश 25 सालों से हमारा घर रहा है। इसने हमेशा हमारी सहायता की है। हम इस देश का सम्मान करते हैं।