उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुबह भूकंप से हिली धरती, 4.1 तीव्रता दर्ज

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.1 दर्ज की गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार यह भूकंप उत्तरकाशी से करीब 40 किमी पूर्व में स्थित टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में आया है. सुबह करीब 5 बजे भूकंप के कारण जमीन हिलने लगी, दहशत में लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल आए. बताते चलें कि पहाड़ों के हिसाब से 4.1 तीव्रता बेहद खतरनाक माना जाता है. विभाग के अनुसार इस तीव्रता पर मामूली नुकसान की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

बीते 10 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का हल्का भूकंप दर्ज किया गया था. इस भूकंप से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली थी. भूकंप का केंद्र पृथ्वी के 20 किमी अंदर गुलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में स्थित था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *