‘पुष्पा द राइज’ के सुपरहिट होने के बाद अल्लू अर्जुन सफलता की नई ऊंचाइयों पर हैं। फिल्म का खुमार अभी भी लोगों के दिमाग से उतरा नहीं है और सोशल मीडिया पर जमकर रील्स बन रहे हैं। कोई फिल्म के गानों ‘श्रीवल्ली’, ‘ओ अंटावा’ और ‘सामी सामी’ पर वीडियो बना रहा है तो कोई फिल्म में अल्लू अर्जुन के चलने की कॉपी कर रहा है। खासकर हिन्दी बेल्ट में भी अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता और बढ़ी है। आज के वक्त में प्रभास के बाद साउथ का दूसरा सबसे पॉपुलर चेहरा अल्लू अर्जुन को कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। खबरें हैं कि ‘पुष्पा’ के बाद उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी है और आने वाली फिल्म के लिए 100 करोड़ का ऑफर दिया गया है। अपने सुपरस्टार के बारे में फैन्स ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं, तो चलिए आज बताते हैं अल्लू अर्जुन की लैविश लाइफस्टाइल के बारे में।
प्राइवेट जेट से करते हैं सफर
अल्लू अर्जुन के पास प्राइवेट जेट है। दिसंबर 2020 में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ पोज देते नजर आए। वह प्राइवेट जेट से चैतन्य जेवी और निहारिका कोनिडेला की उदयपुर में हुई शादी के लिए पहुंचे थे।