देश में बीते एक सप्ताह से कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता दिख रहा है। संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 34,113 मामले सामने आए हैं जो कि शनिवार के आंकड़ों से लगभग 20 फीसदी कम हैं। इस दौरान 346 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 4.78 लाख (4,78,882) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4.16 करोड़ हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 3.19 फीसदी पर आ गई है।