उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब सभी की निगाहें तीसरे चरण पर है। यही कारण है कि सभी बड़े नेताओं ने तीसरे चरण की सीटों की तरफ अपनी नजर कर ली है।मेरठ में गुर्जर मतों के बंटवारे ने किठौर सीट पर हार-जीत का गणित बिगाड़ दिया है। विधानसभा क्षेत्र की हर चौपाल और चाय की दुकान पर यही चर्चा है। गुर्जर मतों के सहारे जहां भाजपा अपनी जीत मानकर चल रही है, वहीं सपा भी गुर्जर बिरादरी को अपने साथ बताकर जीत का दावा कर रही है। कौन जीतेगा और कौन हारेगा, इस पर असली मोहर दस मार्च को ही लग पाएगी। लेकिन इससे पहले प्रत्याशी और समर्थक जीत के दावे करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। संत रविदास जयंती पर आज वाराणसी में कांग्रेस नेताओं का जमघट लग गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वाराणसी के गोवर्धनपुर में बने संत रविदास के मंदिर में माथा टेका। इसके बाद चन्नी ने कहा, आज गुरु रविदासजी का जन्मदिन है। मैं गुरु का आशीर्वादन लेने आया हूं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी वाराणसी पहुंचेंगे।