प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली के करोल बाग स्थित ‘श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर’ (Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir) में बुधवार को प्रार्थना की. पीएम मोदी जब वहां पहुंचे तो श्रद्धालु कीर्तन कर रहे थे. प्रधानमंत्री भी भक्तों के बीच बैठ गए और एक वाद्य यंत्र अपने हाथ में ले लिया. इसके बाद उन्होंने कुछ देर तक लोगों के साथ शबद कीर्तन में हिस्सा लिया. एक बार कोशिश करने के बाद तालमेल नहीं बना तो पीएम मोदी ने सबको रोका और फिर से धुन शुरू की, इस बार ताल मिला तो सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. इसका एक वीडियो भी है, जो सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है.देशभर में संत कवि रविदास के अनुयायी हैं. इनमें दलित समुदाय के लोगों की बड़ी संख्या है. मध्यकालीन कवि और समाज सुधारक संत रविदास ने अपने दोहों और उपदेशों के माध्यम से जाति आधारित सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संदेश दिया.