कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) कुछ थमी तो तमाम सरकारों और आम लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन अब एक और खतरा सामने आ गया है. इस बार खतरा बर्ड फ्लू का है. बर्ड फ्लू का यह खतरा महाराष्ट्र (Bird Flu in Maharashtra) से सामने आ रहा है. राज्य में ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले शाहपुर तहसील के बेहलोली गांव की एक पॉल्ट्री फार्म में अचानक करीब 100 मुर्गियों के मरने से हड़कंप मच गया है. अचानक 100 मुर्गियों के मृत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. ठाणे जिले के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर राजेश जे ने बताया कि मृत मुर्गियों के सैंपल लेकर उन्हें पुणे की लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है.कलेक्टर राजेश जे ने बताया कि अगले कुछ दिनों में इस पॉल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में करीब 25 हजार पक्षियों को मारा जाएगा. जिले के पशुपालन विभाग को बर्ड फ्लू के खतरे से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है.