मध्य रेलवे (Central Railways) ने मुंबई वासियों को बड़ी खुशखबरी दी है. कल यानी शनिवार 19 फरवरी से मेन लाइन पर एसी उपनगरीय ट्रेनों की कुल संख्या 10 से बढ़कर 44 कर दी गई हैं. यानी मेन लाइन पर अब 34 नई एसी लोकल ट्रेनें चलेंगी. इन 44 एसी लोकल ट्रेनों में से 25 एसी सेवाएं फास्ट सर्विस यानी 24 फास्ट और एक सेमी फास्ट के रूप में चलेंगी. रेलवे ने शनिवार से संशोधित मेन लाइन से चलने वाली इन ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी है. आज से ठाणे और दिवा के बीच 5वीं और 6वीं लाइन भी शुरू हो रही है, इससे पहले मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संशोधित समय के अनुसार लोकल ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है.