ड्रोन हमले में 9 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जमात-उल-अहरार के नेता ओमर खालिद खुरासानी के यूएस ड्रोन हमलें में मारे जाने की पुष्टि खुद संगठन की तरफ से कर दी गई है। इस संगठन पर पाकिस्तान में कई हमले करने का आरोप है। हमले में खुरासानी के अलावा 9 अन्य आतंकियों के मारे जाने की भी पुष्टि हुई है।

बताया जा रहा है मारे गए अन्य आतंकी खुरासानी के करीबी सहयोगी थे। संगठन के प्रवक्ता असद मंसूर ने फोन पर बातचीत में बताया, ‘हमारे नेता ओमर खालिद खुरासानी अफगानिस्तान में यूएस द्वारा किए गए ड्रोन हमले में घायल हो गए थे। उनकी हालत बेहद गंभीर थी और गुरुवार को वह शहीद हो गए।’

माना जा रहा है कि यूएस द्वारा यह हमला बीते दिनों विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के पाकिस्तान दौरे के बाद हुई प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है। टिलरसन के दौरे के समय पाकिस्तान ने ऐसे संगठनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जो पाक में आतंकी हमलों को अंजाम देते हैं और अफगानिस्तान में जाकर छिप जाते हैं। पाकिस्तान के कट्टरपंथी तालिबानी संगठन जमाल-उल-अहरार को आईएस क समर्थन प्राप्त था। इस संगठन पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले करने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *