दिल्ली दरबार में भाजपा के तीन दिग्गजों की दस्तक, जल्द हो सकता है सीएम का ऐलान

देहरादून। उत्तराखंड में सीएम के चेहरे पर जल्द मुहर लग सकती है। मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार ने दिल्ली दरबार में दस्तक दी। बताया जा रहा है कि तीनों नेता बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शानदारी वापसी की है। लेकिन खुद सीएम धामी को हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए भी सीएम चेहरे को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है। वहीं लग रहा है कि बीजेपी हाईकमान भी सीएम चेहरे को लेकर काफी मंथन कर रहा है। इसी बाबत मंगलवार को हाईकमान ने उत्तराखण्ड के इन तीन बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया। इनमें कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश मंत्री संगठन अजय कुमार दिल्ली पहुंचे चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इन तीनों की मुलाकात के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नाम तय हो सकता है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। जबकि सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि राज्य में अब बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा। सूत्रों ने बताया कि सीएम की रेस में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, ऋतु खण्डूरी, अजय भट्ट, अनील बलूनी, बंशीधर भगत, रमेश पोखरियाल निशंक आदि नाम चर्चाओं में बताए जा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी के बड़े चेहरों में ही खींचतान देखी जा रही है। लेकिन जिस तरह का उत्तराखंड का अब तक का इतिहास रहा है, ऐसे में अचानक कोई नया चेहरा अगर हाईकमान लेकर आए तो प्रदेशवासियों को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *