गृह मंत्री अमित शाह से मिले उत्तराखण्ड के सांसद

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा को शानदार बहुमत मिलने के बाद भी  नए मुख्यमंत्री का नाम अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है। राज्य के नए मुखिया की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी इस पर अभी भी दून से लेकर दिल्ली तक मंथनों का दौर जारी है।  बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उत्तराखंड के सभी सांसदों ने मुलाकात की। अमित शाह से पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, अनिल बलूनी, अजट टम्टा, माला राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल ने मुलाकात की है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में उत्तराखण्ड के लिए काफी हद मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो गया है और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। वहीं, इससे पहले बीते दिवस कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संग सियासी चर्चा की थी। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व के साथ चुनाव नतीजों के बाद की समीक्षा की। बीते दिवस कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी राज्यसभा सांसद बलूनी के साथ संसद भवन स्थित केंद्रीय गृह मंत्री शाह के दफ्तर पहुंचे थे। उत्तराखंड में भाजपा ने सत्ता में वापसी कर ली, लेकिन मुख्यमंत्री धामी को चुनाव में खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़ा। भाजपा ने धामी के ही नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा था। धामी के चुनाव हारने के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर सभी अटकले, चर्चाएं और कयासबाजी चल रही हैं। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री की रेस में कौन है, इसको लेकर कयासबाजी जारी है। वहीं भाजपा आलाकमान ने उत्तराखंड के लिये केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। संभावना है कि दोनों पर्यवेक्षक 19 मार्च को दून पहुंचेगे और विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का चयन हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *