नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने कहा कि दो सालों के भीतर नैनीताल में तीन नई पार्किंग तैयार कर दी जाएगी। नैनीताल पर्यटन का प्रमुख केंद्र है इसलिए यहां ऐसी व्यवस्था बनाने की कोशिश होगी जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पयटकों को भी लाभ पहुंचे। यदि पर्यटक खुश रहेंगे तो कारोबार अच्छा होगा, रोजगार के मौके बढ़ेंगे।
दूसरी बार नैनीताल की विधायक बनी सरिता आर्य ने कहा कि बेतालघाट, गरमपानी सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में पेयजल किल्लत काफी गहरा रही है। हमारे पास पेयजल योजनाएं तो हैं पर उनका सही प्रबंधन नहीं हो पा रहा। सरकार बनते ही सबसे पहले पेयजल किल्लत दूर करने के लिए विभागों की समीक्षा बैठक होगी।
हम हर इलाके की जरूरत के अनुसार लक्ष्य तय करेंगे जिससे कि पेयजल की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें जिताया है वह उस चुनौती में खरा उतरने की कोशिश करेंगे। दूरदराज के इलाकों मं प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का आभाव है। इसलिए मेरी कोशिश होगी कि स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति में ज्यादा से ज्यादा सुधार किया जाए।