इमरान खान के गठबंधन के सबसे बड़े साथी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) ने उनका साथ छोड़ दिया है। और इसके बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) बहुमत के आंकड़े 172 से नीचे चली गई है। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट बताती है कि 177 सांसदों के साथ विपक्ष के पास अब संसद में अधिक नंबर है। और विपक्ष को अब असंतुष्ट PTI सांसदों के समर्थन की जरूरत नहीं रह गई है। दूसरी ओर इमरान सरकार के पास सिर्फ 164 सांसदों का समर्थन रह गया है। निर्दलीय मोहम्मद असलम भूटानी ने इमरान खान सरकार को दिया समर्थन वापस ले लिया था। उन्होंने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के आसिफ अली जरदारी से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया। इससे पहले PML-Q सांसद और संघीय आवास मंत्री रहे तारिक बशीर चीमा ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान करने का फैसला लिया है।