लोकतंत्र समर्थक जमानत पर रिहा

हांगकांग। जेल में बंद लोकतंत्र समर्थक नेता जोशुआ वोंग और नाथन लॉ को जमानत पर रिहा कर दिया गया। वर्ष 2014 में अमरेला मूवमेंट प्रदर्शन में भूमिका निभाने के लिए उन्हें दोषी ठहराया गया था। इस फैसले के खिलाफ उनकी अपील लंबित है।

शहर की कोर्ट ऑफ अपील ने अगस्त में उन्हें इन आशंकाओं के बीच जेल की सजा दी थी कि बीजिंग अर्द्ध-स्वायत्त शहर पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकता है और कानून के शासन के साथ समझौता किया जा रहा है। 21 वर्षीय वोंग किशोर अवस्था में ही लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन का चेहरा बन गए थे। उन्हें छह महीने की सजा दी गई थी जबकि 24 वर्षीय लॉ को आठ महीने का कारावास दिया गया था। उन्हें कोर्ट ऑफ फाइनल अपील ने सात नवम्बर तक जमानत दी है। वह अपील पर पहली सुनवाई के लिए पेश हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *