पाकिस्तान में होगा खूनखराबा? इमरान ने समर्थकों से की अपील

अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री की कुर्सी छिनने के डर से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने शनिवार को अपने समर्थकों को ‘विदेशी साजिश’ के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि “एक कप्तान के पास हमेशा एक योजना होती है। इस बार मेरे पास एक से अधिक योजनाएं हैं। हम कल जीतेंगे। मैं उन्हें नेशनल असेंबली में हरा दूंगा।’इमरान ने यह भी सुझाव दिया कि वह उन्हें बाहर करने के लिए एक वोट स्वीकार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, “जब पूरी प्रक्रिया बदनाम है तो मैं परिणाम को कैसे स्वीकार कर सकता हूं?” खान ने अपने कार्यालय में विदेशी पत्रकारों के एक चुनिंदा समूह से बात करते हुए कहा, “लोकतंत्र नैतिक अधिकार पर कार्य करता है। इस मिलीभगत के बाद कौन सा नैतिक अधिकार बचा है?” उन्होंने कहा कि मुझे हटाने का कदम घरेलू राजनीति में अमेरिका का खुला दखल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *