राजधानी में मार्च के आखिरी सप्ताह से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है, जबकि टीकाकरण का ग्राफ काफी नीचे गिरा है। यही वजह है कि बीते 19 दिन में पहली खुराक लेने वालों की संख्या में 72 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, 89 फीसदी लोगों ने दूसरी खुराक नहीं ली, जबकि एहतियाती खुराक लेने वालों की संख्या करीब छह फीसदी तक कम हुई।
दिल्ली में 28 मार्च को 47 हजार से अधिक लोगों ने पहली खुराक ली थी, जबकि दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 26 हजार से ज्यादा थी। करीब पांच हजार लोगों ने एहतियाती खुराक ली, लेकिन 15 अप्रैल तक पहली खुराक लेने वाले लोगों की संख्या 1722, दूसरी खुराक वालों का आंकड़ा 2532 व एहतियाती खुराक वालों की संख्या 5243 दर्ज की गई है। वहीं, बीते चार दिनों की आंकड़ों की बात करें तो सप्ताहांत पर एक साथ हुई चार छुट्टियों ने टीकाकरण के ग्राफ को और नीचे गिरा दिया। 12 अप्रैल तक पहली खुराक लेने वाली की संख्या तीन हजार से अधिक थी, लेकिन 15 अप्रैल तक यह 1700 के करीब रह गई। वहीं, दूसरी खुराक वालों की संख्या 12 अप्रैल तक 11 हजार से अधिक थी, जो कि तीन दिनों में ही गिरकर ढाई हजार के करीब रह गई।