कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) मार्च – अप्रैल 2022 के बीच आयोजित एसएसएलसी यानी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आधिकारिक अपडेट के अनुसार, बोर्ड के अधिकारियों की ओर से KSEEB SSLC Exam 2022 के नतीजे गुरुवार, 19 मई को दोपहर एक बजे घोषित किए गए हैं। Karnataka SSLC परीक्षा 2022 का परिणाम 85 फीसदी रहा है।
इससे पहले कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने परिणाम की तारीख और समय की घोषणा की थी। परिणाम छात्रों के पंजीकृत फोन नंबरों पर एसएमएस के माध्यम से भेजा गया है। जिन छात्रों को अपना रिजल्ट एसएमएस पर प्राप्त नहीं हुआ तो वे अपने फोन से एक मैसेज करके रिजलट चेक कर सकते हैं। कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम एसएमएस पर परिणाम की जांच करने के लिए छात्र मैसेज में लिखें : KAR10रोल नंबर और इस मैसेज को 56263 पर भेजें। इसके बाद छात्रों को अपना परिणाम उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।