मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। पारा लुढ़कने से तन को झुलसाने वाली गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं, बारिश से शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया। कई स्थानों पर जलभराव और कीचड़ जमा होने से लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कत झेलनी पड़ी।
आधी रात से ही मौसम का मिजाज बदला और सोमवार सुबह से तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से तापमान में करीब 9 डिग्री की कमी आने से गर्मी से राहत महसूस हुई। बारिश से पहले अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री और न्यूनतम 27 से 29 डिग्री सेल्सियस चल रहा था। बारिश के बाद पारा लुढ़कर अधिकतम 30 और न्यूनतम 23 डिग्री तक पहुंच गया। खुशनुमा मौसम से लोगों के चेहरे खिल उठे।
करीब दो घंटे हुई झमाझम बारिश से शहर में कई स्थानों पर पानी भर गया। हरिद्वार रोड पर पुरानी चुंगी, टैक्सी स्टैंड के पास, संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग, गंगानगर, बैराज तिराहा, आशुतोष नगर, चंद्रभागा, ढालवाला, शीशमझाड़ी क्षेत्र में निकासी की समुचित व्यवस्था न होने सड़कें जलमग्न हो गई।