बाबा केदार के दर्शनों के लिए हेलीकॉप्टर से भी केदारनाथ पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। पिछले 29 दिनों की बात करें तो हेलीकॉप्टरों के 8873 शट्ल (चक्कर) में 49,367 यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं जबकि दर्शन करके 48,454 यात्री वापस लौट आए हैं। इसके बावजूद हेली सेवा के लिए काउंटर से दो से तीन दिन बाद टिकट मिल रहा है।
छह मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में इस बार नौ हेली कंपनियां हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन कर रही हैं। पहले ही दिन से केदारघाटी के आसमान में हेलीकॉप्टरों की जमकर गर्जना हो रही है। औसत निकाला जाए तो प्रत्येक हेलीकॉप्टर ने 29 दिनों के दौरान 985 चक्कर लगाए हैं। इस दौरान 97,821 यात्री (दो तरफा) सफर कर चुके हैं।
हेलीकॉप्टर से धाम पहुंचने के लिए यात्री हेली कंपनियों के टिकट काउंटर पर सुबह पांच बजे से ही टिकट की पूछताछ के लिए पहुंच रहे हैं। यही स्थिति रात आठ से दस बजे के बाद भी बन रही है। गढ़वाल मंडल विकास निगम को हेलीकॉप्टर की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की जिम्मेदारी मिली है, जिसके तहत 30 जून तक की ऑनलाइन बुकिंग फुल हो गई है।