उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डायरिया, हीट स्ट्रोक के मरीज बड़ी संख्या में आने की वजह से अस्पतालों की ओपीडी में 30 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया है।
दून, ऋषिकेश में बढ़े मरीज: देहरादून के दून अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या 30 फीसदी तक बढ़ गई है। इनमें ज्यादातर मरीज उल्टी-दस्त और हीट स्ट्रोक से पीड़ित हैं। ऋषिकेश एम्स, सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में भी चालीस फीसदी तक मरीज बढ़ गए हैं।
हरिद्वार में 12, श्रीनगर में 15 फीसदी ज्यादा मरीज : हरिद्वार के अस्पतालों की ओपीडी में प्रतिदिन पचास के करीब मरीज बढ़े हैं। उधर, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल की ओपीडी में पिछले महीने की तुलना में मरीजों की संख्या 15 प्रतिशत तक बढ़ गई है।