नई दिल्ली। पॉवर ग्रिड ने लेह लद्दाख में 220 केवी क्षमता के विद्युत सब स्टेशन को तैयार कर लिया है। यह एक उपलब्धि है, क्योंकि 11 हजार पांच सौ फीट की ऊंचाई पर अभी तक बिजली का कोई केंद्र नहीं बनाया जा सका है। वैसे भी यह इलाका रणनीतिक महत्व का माना जाता है, क्योंकि चीन की नजर भी इस पर है। इसकी आधारशिला अगस्त 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने रखी थी। इसे बनाने का काम पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन को सौंपा गया था। श्रीनगर-लेह संप्रेषण लाइन पर स्थित लेह व खलस्ती में स्थित जीआइएस सब स्टेशन को 31 अक्टूबर को पूरा करके शुरू कर दिया गया। कंपनी का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है। जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख क्षेत्र में बिजली पहुंचाना चुनौती पूर्ण कार्य था। कंपनी का कहना है कि परियोजना का बाकी हिस्से पर काम चल रहा है और इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। खलस्ती-कारगिल-द्रास-श्रीनगर सेक्शन पर काम पूरा होने के बाद उत्तरी ग्रिड से लद्दाख क्षेत्र को बिजली की सप्लाई की जा सकेगी।