देहरादून। उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में वायनाड में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय में हुए हमले पर राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयान को जी न्यूज द्वारा अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए उनके बयान को तोड मरोड़ कर अपने चैनल के माध्यम से प्रसारित किया गया था के विरोध में क्वालिटी चैक पर महिला कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकित्रयों ने जी न्यून का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज किया।
इस अवसर पर ज्योति रौतेला ने कहा कि कुछ चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए बयानों को तोड मरोड कर प्रसारित कर देश का माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे चैनलों का सड़क से लेकर सदन तक कड़ा विरोध करेंगी। उन्होंने कहा जी न्यूज चैनल केन्द्र सरकार की विफलताओं को उजागर करने के बजाय देश में अराजकता फैलाने वाले समाचारों को प्रसारित कर देश के ’’सर्व धर्म सम्भाव’’ के माहौल को खराब करने का काम कर रही है, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करंेगे। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दे हैं पर कुछ चैनल केन्द्र सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। जो देश लिए घातक हैं। उन्होंने कहा कुछ चैनल हमारे नेता राहुल गांधी की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा।
पुतला दहन करने वालों मेें बाला शर्मा, मीना रावत, नजमा खान, पार्षद कोमल बोहरा, गायत्री देवी, अनुराधा तिवाडी, कृष्णा, ऋषि बाला कनौजिया, शुभम वर्मा, चंचल खत्री, रीना सिंघल, मालती देवी पूर्व पार्षद, ममता बस्नेत, राधिका शर्मा, सुमित्रा ध्यानी, जसविन्दर सिंह गोगी, रोबिन त्यागी, मोहन मण्डारी, बिनीत भट्ट आदि उपस्थित थे।