लॉस एंजिलिस। ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ स्टार केविन स्पेसी पर सेट पर यौन दुराचार के आरोप लगने के बाद उन्हें नेटफ्लिक्स के ड्रामा सीरिज से निकाल दिया गया है। इससे ठीक पहले नेटफ्लिक्स ने एक अलग बयान में कहा था कि अगर सीरिज में स्पेसी होंगे तो वह इसके निर्माण से हट जाएगा। ‘‘स्पेसी को हटाने का फैसला तत्काल प्रभाव से अमल में आ गया’’ और वह इस ‘‘अंतराल’’ में शो के लिए ‘‘आगे के एक रचनात्मक सफर का मूल्यांकन करेगा।’’ इसी बीच तीन और लोगों ने स्पेसी पर यौन दुराचार के आरोप लगाए। जस्टिन डावेज ने कहा कि स्पेसी ने उसे और उसके एक दोस्त को एक फिल्म देखने के लिए अपने घर बुलाया। वह स्पेसी से एक नाटक के मंचन के दौरान मिला था। उन्होंने आरोप लगाया कि स्पेसी ने उनके लिए कॉकटेल बनाए और टेलीविजन पर पॉर्न फिल्म चला दीं। तब उसकी उम्र 16 साल जबकि अभिनेता की उम्र 29 साल थी। स्पेसी पर आरोप लगाने वाला दूसरा व्यक्ति एक पत्रकार है। उसने पहचान छिपाते हुए कहा कि उसने इस सदी की शुरूआत में स्पेसी के एक कार्यालय में उसका साक्षात्कार लिया था। इसके बाद अभिनेता ने उसे एक क्लब में बुलाया और वहां उसे गलत तरीके से छुआ।पत्रकार ने कहा कि उसके एक महिला के साथ प्रेम संबंध हैं और जब वह क्लब से निकलने लगा, स्पेसी बेहद गुस्से में आ गया, चिल्लाने लगा।पत्रकार ने कहा कि उसने इस मामले के बारे में कुछ लिखा नहीं क्योंकि वह नहीं चाहता था कि दुनिया जाने की स्पेसी समलैंगिक है। आरोप लगाने वाले तीसरे शख्स मार्क इबेनहोक ने कहा कि वह 1995 में आयी फिल्म ‘आउटब्रेक’ के सेट पर था जब एक दिन स्पेसी के एक सहायक ने उससे अभिनेता की फिल्म के ट्रेलर के लिए बुलाया। इबेनहोक ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे सीधा सीधा यौन संबंध बनाने को कहा। मैं स्तब्ध था। इससे पहले स्पेसी पर ‘स्टार ट्रेक: डिस्क्वरी’ फिल्म के अभिनेता एंथनी रैप ने यौन दुराचार का आरोप लगाया था। उस समय स्पेसी की उम्र 26 थी जबकि रैप महज 14 साल के थे। स्पेसी के खिलाफ आया यह सबसे पहला मामला था।