अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश, STF ने 14 लोगों को लिया हिरासत में

एक करोड 26 लाख की नगदी की बरामद
देहरादून। अवैध रुप से संचालित इन्टरनेशनल कॉल सेन्टर का भाण्डाफोड करते हुए एसटीएफ व साइबर पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमे 11 आरोपियांे को धारा 41 सीआरपीसी का नोटिस निर्गत किया गया है। कॉल सेन्टर से 1,26,51,500 रुपये की नगदी बरामद की गई तथा 245 लैपटाप व 61 कम्पयूटर मय उपकरण को किया सीज किया गया। इस कॉल सेन्टर में 300 से ज्यादा कार्य करने वाले लोगों से पूछताछ की गई। वर्तमान में साइबर ठग आम जनता की मेहनत की कमाई को उड़ाने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ऐसा ही एक प्रकरण देहरादून शहर क्षेत्र में एसटीएफ उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ था। जिसमें एसटीएफ उत्तराखण्ड साईबर ठगों पर निगरानी रख रही थी। जिसमें अज्ञात लोग अवैध धन अर्जित करने के लिए कॉल सेन्टर का संचालन कर विदेशी नागरिक बनकर विभिन्न तरीकों से आम जनता को ठग रहे है। इसी सम्बन्ध मे सूचना प्राप्त होने पर ए टू जैड सॉल्यूशन 19/5 न्यू रोड निकट एमकेपी चौक ग्रामीण बैंक के सामने एक तीन मन्जिला भवन पर एसटीएफ उत्तराखण्ड व साईबर पुलिस ने दबिश दी तो वहाँ अवैध रुप से कॉल सेन्टर संचालित किया जा रहा था। जहां से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में धारा 420,120 बी भादवि व 66 सी, डी व 75 आईटीएक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

अपराध करने का तरीका
आरोपी अवैध तरीके से इन्टरनैशनल कॉल सेन्टर चलाते हुए माइक्रोसॉफ्ट आनलाईन सपोटर बन कर फर्जी हैल्पलाईन नम्बर जारी कर विदेशी नागरिको को ड़ायलर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ट्रोजन वायरस लैप्टॉप रिपेयरिंग आदि सेवायें देने के एवज में क्यूआर कोड़ के माध्यम से धनराशि प्राप्त कर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे।

गिरफ्तार आरोपी
1- मेघा रावत पुत्री विरेन्द्र सिह रावत
2- विकास गुप्ता पुत्र प्रदीप गुफ्ता
3- दमन भल्ला पुत्र बनवारी लाल भल्ला

इनको भेजा गया 41 सीआरपीसी नोटिस
1-राघव गुप्ता पुत्र स्व. सतीश कुमार गुप्ता निवासी बुरारी नई दिल्ली
2-यसप्रीत सिह पुत्र जसवीर सिह निवासी देहरादून
3-लोकेश गिभगली पुत्र रीवाग्री भनाली निवासी देहरादून
4-करनजीत सिह पुत्र पलविन्दर सिह निवासी देहरादून
5-पुरषोत्तम कुमार पुत्र भावना झा निवासी मधुबनी बिहार
6-देव अरोडा पुत्र संजय अरोडा निवासी देहरादून
7-हर्ष गांगुली पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी देहरादून
8-दृष्यत गुलाटी पुत्र स्व. मनोज गुलाटी निवासी नई दिल्ली
9-अब्दुल समी पुत्र फरीदुल हक निवासी देहरादून
10-प्रोफुल मनी पु्त्र प्रकाश मनी निवासी देहरादून
11-तरुण अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल निवासी देहरादून

प्रकाश में आये आरोपी
1-नितिन गुप्ता दिल्ली
2-उदित गर्ग दिल्ली
3-गर्भित दिल्ली

खुलासा करने वाली टीम
पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक जवाहर सिंह , निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल, पंकज पोखरियाल, अबुल कलाम, उप निरीक्षक आशीष गुसाँई, कुलदीप टम्टा, राहुल कापड़ी, विकास रावत, उमेश कुमार, प्रतिभा, हेड कांस्टेबल सुनील भट्ट, कांस्टेबल मनोज बेनीवाल, नरेश चन्द्र, सन्देश यादव, कादर खान, जय सिंह, अनूप भाटी व देवेन्द् नेगी शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *