इंडियन क्रिकेट फैन्स को 28 अगस्त का बेसब्री से इंतजार है। 27 अगस्त से श्रीलंका क्रिकेट की मेजबानी में यूएई में एशिया कप का आगाज होना है, भारत और पाकिस्तान दोनों ही इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेंगे। सोमवार (8 अगस्त) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। इसके अलावा एशिया कप 2022 के लिए तीन खिलाड़ियों को बतौर स्टैंडबाय भी चुना गया है। भारत के लिए यह बड़ा झटका है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल दोनों ही चोट के चलते इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अब टीम का तो ऐलान हो गया है और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत के संभावित प्लेइंग XI वाले खिलाड़ी चुने हैं।