रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2017 में राज्य के लगभग 13 लाख किसानों की फसलों का बीमा कराया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2017 में छत्तीसगढ़ के 12,94,258 किसानों की फसलों का बीमा कराया गया। इनमें 11,30,494 ऋणी किसान शामिल हैं।
राज्य के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि राज्य में राजनांदगांव जिले के सबसे अधिक 1,78,282 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में लाया गया है। बीमा कराए गए किसानों की सबसे कम संख्या नारायणपुर जिले में है। जिले के 2,268 किसानों की खरीफ फसलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल किया गया है।