ऋषिकेश। संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म महारानी पद्मावती का लगातार विरोध हो रहा है। इसके तहत देश के साथ ही उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी प्रदर्शन किया जा रहा है। ऋषिकेश में फिल्म प्रदर्शन पर रोक के लिए नागरिकों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय में धरना दिया गया। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और टीएचडीसी के निदेशक मोहन सिंह रावत गांववासी ने कहा कि कुछ फिल्म निर्माता और विशेष लोग भारत की संस्कृति व शौर्यपूर्ण इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर समूचे विश्व में भारत की छवि को खराब करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि महारानी पद्मावती की शौर्य गाथा के विपरीत निर्मित फिल्म में विवादित दृश्य भारत के मथ छेड़छाड़ है। उनका कहना है कि फिल्म सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार इस फिल्म से विवादित दृश्य हटाकर ही इसे प्रदर्शन की अनुमति जारी करें। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को ज्ञापन भी दिया गया।