आईपीएल के 16वें संस्करण को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। पहला मैच 31 मार्च को चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस साल दुनिया के दो सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स एक ही टीम चेन्नई से खेलते दिखेंगे। जडेजा पिछले कई सीजन से सीएसके से जुड़े रहे हैं, जबकि स्टोक्स को इस साल मिनी ऑक्शन में चेन्नई ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
अब एक ट्रेनिंग सेशन में दोनों की साथ प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर सामने आई है। कुछ ही देर में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस इस तस्वीर को पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप से पहले आई पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी से तुलना की है। साथ ही यह भी कहा कि ऐसा लग रहा है कि रोनाल्डो और मेसी एक ही टीम से खेल रहे हैं।