मौजूदा समय में ‘मांकडिंग’ से रन आउट को क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मान लिया गया है। कई टीमें और खासतौर पर गेंदबाज साझेदारी तोड़ने या फिर बड़े विकेट हासिल करने के लिए इस तकनीक का सहारा लेते हैं। बुधवार को भी इस तरह का कुछ नजारा देखने को मिला, जब रविचंद्रन अश्विन ने शिखर धवन को चेतावनी दी। हालांकि, इन सभी में ट्रोल जोस बटलर हो गए।
दरअसल, आईपीएल 2019 में इस लीग के इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी मांकडिंग का शिकार हुआ था। तब पंजाब से खेलने वाले अश्विन ने राजस्थान से खेल रहे बटलर को मांकडिंग से रन आउट किया था। इसके बाद मामले पर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। हालांकि, बाद में आईसीसी और एमसीसी ने इसे रन आउट का हिस्सा मान लिया। अब इस घटना में अश्विन की टीम बदल चुकी है, लेकिन मैच पंजाब और राजस्थान के बीच ही था।