देहरादून। डीआईटी विश्वविद्यालय की डिबेटिंग सोसाइटी की 5 वीं वर्षगांठ पर छात्रों की समझ और निजीकरण की चेतना को बढ़ाने के लक्ष्य से क्लैश ऑफ सर्टिट्यूड वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्रथम स्थान पर रहा। जी-20 आंदोलन एवं वाई-20 शिखर सम्मेलन के प्रायोजन के तहत डीआईटी विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में दून विश्वविद्यालय, लॉ कॉलेज देहरादून, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की और कई अन्य सहित देहरादून और रुड़की शहर और उसके आसपास के कई कॉलेज आए। महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सभी में विजयी होकर प्रथम स्थान पर रहा, लॉ कॉलेज उपविजेता रहा। आईएमएस यूनिसन दूसरे रनर-अप की स्थिति पर कायम है। फैकल्टी सलाहकार संतोष सिंह की देखरेख और संयोजक काकुली झा (अध्यक्ष, डिबेटिंग सोसाइटी) और वसुंधरा भाटिया (गवर्नर), डॉ. दीपेश कुमार ठाकुर, मानविकी स्कूल में सहायक प्रोफेसरय राम कुमार गुप्ता, और डॉ पंकज कुमार वर्मा। सभी उपस्थित लोगों ने इस पूरे आयोजन की सराहना की। इस घटना को वक्तृत्व और रचना का इष्टतम समामेलन माना गया।