कोर्ट परिसर में गैंगस्टर को गोलियों से भूना

रुड़की जेल में बंद कुख्यात की गैंगवार मामले में थी पेशी

रुड़की: रुड़की की रामनगर स्थित अपर जिला जज प्रथम सुशील तोमर की अदालत में पेशी पर आए गैंगस्टर देवपाल राणा की परिसर में बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। वह उत्तराखंड पुलिस का बर्खास्त सिपाही भी था। बेखौफ बदमाशों ने एडीजे कोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश भी की। वहां कोर्ट मोहर्रिर के रूप में तैनात उत्तराखंड पुलिस के जवान ललिता प्रसाद शर्मा ने मुकाबला करते हुए उन्हें अंदर घुसने से रोका। घटना उस वक्त हुई जब देवपाल कोर्ट परिसर में बैंच पर बैठा अपनी पेशी का इंतजार कर रहा था। गोली लगने से सहारनपुर के एक अधिवक्ता और भाजपा नेता भी घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दो शूटरों को मौके पर ही पकड़ लिया। जबकि तीसरेशूटर को देर शाम देहरादून के रेसकोर्स इलाके से गिरफ्तार किया गया। मृतक देवपाल राणा सहारनपुर, उप्र के गांव बढेड़ी थाना, बड़गांव का रहने वाला था। डीआईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति और एसएसपी कृष्ण कुमार वीके समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं देर रात पुलिस की ओर से तीनों हमलावरों को खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वर्ष 2014 में रुड़की जेल के बाहर हुए गैंगवार के मामले में सुनील राठी का गुर्गा देवपाल राणा रुड़की जेल में बंद था। सोमवार को एडीजे प्रथम की कोर्ट में उसकी पेशी थी। सुबह करीब 11 बजे देवपाल राणा को पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची। एडीजे कोर्ट के बाहर लगी बैंच पर बैठकर वह अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे तीन बदमाशों ने पिस्टल से देवपाल पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। परिसर में खड़े सहारनपुर के अधिवक्ता सतीश निवासी लतीफपुर नकुड़ के पैर और हकीकत नगर निवासी भाजपा नेता अजीत के हाथ में भी गोली लग गई। अधिवक्ता और भाजपा नेता किसी काम से कोर्ट पहुंचे थे। देवपाल राणा को लेकर आए पुलिसकर्मी बदमाशों का सामना करने के बजाय दुबकते नजर आए। वहां मौजूद लोगों में भी जान बचाने के लिए अफरा-तफरी मच गई। तभी कोर्ट परिसर में तैनात आइआरबी के जवानों ने मोर्चा संभाला। बदमाशों ने जवानों पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवानों ने दो बदमाशों को धर दबोचा, जिनसे दो पिस्टल बरामद हुए हैं। जबकि, तीसरा बदमाश गोलियां बरसाता हुआ फरार हो गया। उसे देर शाम देहरादून में दबोच लिया गया। इधर, पुलिस सभी घायलों को सिविल अस्पताल ले गई। जहां से देहरादून के अस्पताल ले जाते समय देवपाल की मौत हो गई। सतीश को भी देहरादून के एक अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए शूटर अजय, मोहित और विकास हरियाणा के जींद जिले के मंगलपुरा गांव के रहने वाले हैं। तीनों से पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह रंजिश बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *