योगी ने अलीगढ़ को बनाया सियासी प्रयोगशाला

बीते साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ के कई दौरे किए थे। योगी के अलीगढ़ प्रेम पर सियासी पंडितों ने अचरज भी जताया था। लेकिन इस बार निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के एलान ने साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री के दौरे एक खास रणनीति का हिस्सा थे। दरअसल वह मुस्लिम वोट बैंक के मद्देनजर अलीगढ़ को एक सियासी प्रयोगशाला बनाना चाहते थे। इस बार भारतीय जनता पार्टी  ने अभूतपूर्व तरीके से अलीगढ़ के 90 में से 18 वार्डों से मुस्लिम उम्मीदवार उतार कर इस पर मुहर भी लगा दी है।

उत्तर प्रदेश में आपवादिक स्थानों को छोड़कर यह आम धारणा है कि मुस्लिम वोटरों का भाजपा के प्रति रुझान कम ही रहता है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस धारणा को तोड़ने की कवायद शुरू कर चुके हैं। पिछले साल मुख्यमंत्री योगी के अलीगढ़ दौरे की गुप्त बैठक की खबर अमर उजाला में आने पर लोग हैरत में पड़ गए थे। इसमें योगी ने संघ और भाजपा संगठन के कुछ चुनिंदा लोगों से अनौपचारिक बातचीत में अलीगढ़ में गोरखपुर मॉडल की सियासत का मंत्र दिया था। गोरखपुर मॉडल का अर्थ यह था कि गोरखपुर में जिस तरह योगी को बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाताओं का भरोसा जीतकर उनको भाजपा के पाले में लाने में कामयाबी मिली है,  उसी तर्ज पर अलीगढ़ में भाजपा को काम करना चाहिए। जाहिर है कि मुख्यमंत्री की सलाह की कोई अनदेखी नहीं कर सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *