बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार रात एक युवक ने नाबालिग लड़की की चाकू के 40 से अधिक वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद इस वारदात को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए उनसे कुछ करने को कहा है क्योंकि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी उन्हीं की है। वहीं भाजपा नेताओं ने भी पलटवार किया है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी एलजी पर निशना साधा और कहा कि दिल्ली के लोगों की सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन वह सिर्फ केजरीवाल के काम में अड़ंगा डालने का काम करते हैं।