हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2023 की यूपी बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को बुधवार को सम्मानित करेगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दोपहर तीन बजे से आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेधावियों को सम्मानित करेंगे। इसके पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मेधावियों का सम्मान करेंगे। समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से मेधावी मंगलवार देर शाम लखनऊ पहुंचने शुरू हो गए।
मुख्यमंत्री राज्य स्तर पर शीर्ष पांच स्थान पाने वाले यूपी बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद, सीबीएसई व आईसीएसई के सर्वोच्च 10-10 मेधावियों को मिलाकर 141 मेधावियों व उनके माता-पिता को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के भवनों व 125 विज्ञान प्रयोगशालाओं का लोकार्पण भी करेंगे।