अमरीकी मीडिया में छाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक अमेरिकी दौरे पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अमरीका की मीडिया में भी पीएम मोदी छाए हुए हैं। वाशिंगटन पोस्ट से लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स तक, सभी ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। द न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखते हुए मुजीब मशाल ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता एक पुराने जमाने के रेडियो शो से जुड़ी है, जो एक विशाल सोशल मीडिया तंत्र तक पहुंच रखता है। सीएनएन ने अपनी खबर में मोदी की अमेरिका यात्रा को चीन से जोड़ देखा। इसने लिखा कि बाइडेन ने व्यापारिक सौदों से भरी यात्रा के लिए मोदी के लिए रेड कॉर्पेट बिछाया है। मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत करना अमरीकी कूटनीति का सबसे अच्छा उदाहरण बताया गया है। इसमें लिखा है कि कई पश्चिमी देश ऐसे हैं जिनको भारत को लेकर आपत्तियां हैं लेकिन इसके बावजूद सभी देश भारत के साथ नजदीकी संबंध स्थापित करना चाहते हैं। इसका प्रमुख कारण दुनिया में भारत की बढ़ती साख है। वहीं वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी वेबसाइट पर एक आर्टिकल में लिखा कि मोदी की अमरीकी यात्रा चीन को बड़ा संदेश है। इसने लिखा कि पिछले कई वर्षों में अमरीका और भारत द्वारा जारी संयुक्त बयानों में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों की निंदा की गई है, तालिबान से मानवाधिकारों का सम्मान करने का आह्वान किया गया है और म्यांमार में हिंसा को समाप्त करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *