टेस्ट मैच से पहले एक हफ्ता ट्रेनिंग, पहली या दो जुलाई तक विंडीज पहुंच सकते हैं खिलाड़ी

नई दिल्ली:- वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया डोमिनिका टेस्ट से पहले बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में एक हफ्ते का ट्रेनिंग कैंप लगाएगी। इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत टेस्ट मैच से होगी। पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में और दूसरा 20 जुलाई से त्रिनिदाद में होगा। विंडीज दौरे पर भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों के अलावा तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया का प्लान बताया है। टीम इंडिया पहली या दो जुलाई तक बारबाडोस पहुंचकर लगभग 8-9 जुलाई तक वहीं रहेगी। भारतीय टीम बारबाडोस के ब्रिजटाउन में ट्रेनिंग कैंप लगाएगी। इस दौरान वह टेस्ट सीरीज को लेकर प्लान पर भी काम करेगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा, कैंप में कुछ ट्रेनिंग मैच भी शामिल हो सकते हैं, जरूरी नहीं कि फस्र्ट क्लास मैच ही हों।

बीसीसीआई इसके लिए विंडीज क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट बारबाडोस के साथ कोऑर्डिनेट कर रहा है। टीम इंडिया मैनेजमेंट ने डोमिनिका की राजधानी रोसेउ की जगह बारबाडोस को चुना, क्योंकि रोसेउ में सुविधाएं कम हैं। वहीं, विंडीज की टीम एंटीगुआ में अपना कैंप लगाएगी। सूत्र ने पुष्टि की है कि वेस्टइंडीज के टेस्ट खिलाड़ी डोमिनिका जाने से पहले कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग लेंगे।

भारतीय टेस्ट टीम— रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर) और नवदीप सैनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *