लॉड्र्स- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (28 जून) से दूसरे एशेज टेस्ट का आगाज हो गया है। यह मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉड्र्स मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले धाकड़ स्पिनर नाथन लियोन दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। लियोन ने लॉर्ड्स में एक नायाब कीर्तिमान अपने नाम किया है, जो पहले कोई और गेंदबाज नहीं कर सका। वह एक टीम के लिए लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बॉलर बन गए हैं। लियोन ने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। वह अब 122वां टेस्ट खेल रहे हैं। बता दें कि वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में भी कोई बॉलर लगातार 100 मैच नहीं खेल पाया है। लियोन लगातार 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और ओवरऑल छठे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले जिन पांच खिलाडिय़ों ने इस कारनामे को अंजाम दिया, वे सभी बल्लेबाज थे।