रिंग रोड पर मीट दुकान, लगातार बदलता है बोर्ड
देहरादून। राजधानी के रिंग रोड पर उमेश कुमार व मुकेश कुमार के नाम ने दो मीट की दुकानें हैं। इन दुकानों का मालिक लगातार एक खेल कर रहा है। कभी एक दुकान पर उमेश का नाम लिख देता है कभी इसी दुकान पर मुकेश का नाम लिख देता है। वह हर हफ्ते व 15 दिन में दुकानों का नाम बदलता रहता है। अगर क्षेत्रीय लोगों की माने तो दुकान मालिक एक ही लाइसेंस पर दो दुकानें चला रहा है। साथ ही यहां यह भी कहना है कि दुकानदार बकरे का मीट भी बेचता है लेकिन वह कभी स्लाटर हाउस में बकरे नहीं काटता है। वह बकरे अपने घर पर काटता है, जिसके पीछे सूत्रों का कहना है कि वह घर पर ही बीमार व मरे हुए बकरे तक काट कर बेच देता है। वह लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि रिंग रोड पर सूचना निदेशालय के सामने व दून हिल कालोनी के पास मीट की दो दुकानें है। इस दुकानों को मालिक एक ही है। वह लगातार इन दुकानों को बोर्ड बदलता रहता है। वह कभी सूचना निदेशालय के सामने वाली दुकान पर उमेश कुमार के नाम का बोर्ड लगा देता है और फिर कभी उसकी दुकान पर मुकेश कुमार का बोर्ड लगा देता है। इसे ही जो दुकान दुन हिल कालोनी के पास है उसका नाम बदल देता है। लोगों का कहना है कि यह सब विभाग की मिली भगत से कर रहा है जबकि उसके पास एक ही लाइसेंस हैं।