मुंबई। गायक-संगीतकार अदनान सामी अभिनेता के तौर पर अपनी पहली फिल्म की शूटिंग अगले साल अफगानिस्तान में करेंगे। अदनान ‘अफगान इन सर्च ऑफ ए होम’ से अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म की निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू हैं। अदनान फिल्म में अफगानी संगीतकार का किरदार निभा रहे हैं। राधिका ने एक साक्षात्कार में कहा कि अदनान के पूर्वजों का ताल्लुक अफगानिस्तान से है।
हम यह चर्चा कर रहे थे कि कला एवं संस्कृति के संदर्भ में युद्धग्रस्त देशों में क्या होता है। अफगानिस्तान, इराक, लीबिया और सीरिया सांस्कृतिक तौर पर समृद्ध देश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘युद्धग्रस्त देशों में आम तौर पर यह होता है कि संग्रहालयों को बंद कर दिया जाता है और फिल्मों को बनाने की इजाजत नहीं होती है। इसलिए वहां कोई कला एवं संस्कृति नहीं होती है।’’ राधिका और विनय दोनों का मानना है कि शरणार्थी कहानी दर्शकों को भाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘कहानी अफगानिस्तान के एक संगीतकार और अपना घर तलाशने के सफर में क्या होता है, इस बारे में है।’’