सरकार जनता के द्वार के तहत जिलाधिकारी ने किया गाँवो का भ्रमण

हरिद्वार,संवाददाता। सरकार जनता के द्वार के अंतर्गत जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने गाँवो का भ्रमण कर निरीक्षण कर रात्रि विश्राम किया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने देर शाम मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित कार्यक्रम ’’सरकार जनता के द्वार’’ के अन्तर्गत विकासखण्ड व तहसील रूड़की के ग्राम कवादपुर लोदीवाला का भ्रमण, निरीक्षण तथा रात्रि विश्राम किया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर गांववासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपकी जिस स्तर-गांव, ब्लाक, जनपद या शासन स्तर की समस्या हो, उसका निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार के तहत आपकी समस्याओं के समाधान के लिये सचिव स्तर के अधिकारी भी गांवों का भ्रमण कर रहे हैं तथा आपके द्वारा प्रस्तुत समस्याओं की मॉनिटरिंग शासन द्वारा भी की जा रही है। धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का जिक्र करते हुये कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा विगत 15 सितम्बर से प्रारम्भ हो चुका है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार की कुल 482 ग्रांम पंचायतों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के आधार पर जनपद हरिद्वार को राज्य में प्रथम एवं राष्ट्रीय स्तर पर छठा स्थान प्राप्त हुआ है, जिसके अन्तर्गत जनपद के 13 गांवों को स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त हुआ है, तथा वह आशा करते हैं कि आने वाले समय में ग्राम कवादपुर लोदीवाला भी पुरस्कार प्राप्त करने की श्रेणी में होगा, जिसके लिये उन्हें अभी से मेहनत करनी होगी। उन्होंने इस मौके पर सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज आप लोगों ने जितनी भी समस्यायें रखीं, उनमें से एक तिहाई समस्यायें पानी की निकासी से सम्बन्धित हैं। वह इसका सर्वे करायेंगे तथा जिस मद या योजना से इसके लिये बजट का आवंटन करना होगा, वह किया जायेगा। उन्होंने आपदा का जिक्र करते हुये कहा कि अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष काफी अधिक वर्षा हुई, जिसकी वजह से जगह-जगह जल भराव की समस्या पैदा होने के साथ ही फसलों, मकानों तथा पशओं को भी नुकसान पहुंचा है, जिसका मुआवजे का वितरण लगातार किया जा रहा है, जिसके तहत 66 करोड़ रूपये प्राप्त हुये हैं, जिसमें से 40 करोड़ रूपये फसल, गृह, आदि के अनुदान में मुआवजे के रूप में वितरित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *