सिप्ला ने कब्ज़ से राहत के लिए एक शुगर फ्री ओरल इमल्शन लैक्‍ज़ेटिव इजीलैक्स एल लॉन्च किया

नई दिल्ली। सिप्ला लिमिटेड ने इजीलैक्स एल को लॉन्च किया है। कब्‍ज़ से राहत पाने के लिए ईज़ीलैक्स फ्रेंचाइजी के तहत यह उत्‍पाद कंपनी की मौजूदा रेंज में एक नया संकलन है। कंपनी के मौजूदा लैक्‍ज़ेटिव की मिल्क ऑफ मैगेशिया रेंज के नए उत्‍पाद इजीलैक्स एल वैरिएंट में प्रति 15 मिली में 10 ग्राम लैक्टुलोज़ है और य‍ह इसका मुख्‍य तत्‍व है। यह मलत्याग में आसानी के लिए कोलन तक पानी का प्रवाह करने में मदद करता है। लॉन्च के मौके पर कंपनी ने एक एनिमेटेड फिल्म भी लॉन्च की है, जिसमें कब्ज़ जैसे संवेदनशील मुद्दे से निपटने के लिए एक मजेदार तरीका अपनाया गया है। यह एक व्यापक और अक्सर नजरअंदाज कर दी जाने वाली समस्या है, जिससे 30% से भी ज्यादा भारतीय आबादी प्रभावित है। कंपनी कब्‍ज़ की पुरानी बीमारी से पीडि़त लोगों को ही राहत पहुंचाना नहीं चाहती, बल्कि इसके शुरूआती पीड़ितों की भी मदद करना चाहती है। इस कैम्पेन में एक एनिमेटेड तरीके को अपनाया गया है, जिसमें जंक फूड की पूरी यात्रा को दर्शाया गया है। कैसे जंक फूड टनल में फंसा हुआ है और बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसके लिए एक चीज की सबसे ज्‍यादा जरूरत है, और वह है एक जोरदार पुश। इजीलैक्स एल फंसे हुए भोजन के लिए उसी पुश की तरह काम करता है, और बड़ी ही सहजता से समस्या को दूर कर देता है। इस अनूठी फिल्म का प्रयास, कब्ज़ को लेकर जागरूकता फैलाना और पाचन स्वास्थ्य को लेकर एक सकारात्मक चर्चा की शुरूआत करना है। कलात्मक तथा मजाकिया नजरिये को अपनाकर ईज़ीलैक्स ने खुद को दूसरों से अलग खड़ा किया है और हम सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जिस तरह से बात करते हैं, यह उसे एक नए अंदाज में पेश करने की कोशिश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *